motorola edge 50 fusion मिल रहा है सिर्फ और सिर्फ ₹20999 में

दोस्तों जैसा की आप जानते है पिछले बीते दिनों से motorola edge 50 fusion स्मार्टफन इतनी तेज़ी से सुर्ख़ियों में आया है जिसने सभी कस्टमर्स को अपनी सोच बदलने के लिए मजबूर कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम motorola edge 50 fusion है। और अब ये स्मार्टफोन आपको मिल रहा है सिर्फ और सिर्फ ₹20999 में जिससे इस स्मार्टफोन पर पैसा खर्चना फजूल नहीं जाएगा।

तो आओ यार जानते हैं की क्यों ये स्मार्टफोन खास है और कैसे हम इसे पा सकते हैं सिर्फ और सिर्फ ₹20999 में। दोस्तों मैंने भी यही स्मार्टफोन लिया है और ये 30000 के स्मार्टफोन को भी आसानी से टक्क्र दे देता है। आइये जानें।

कम कीमत और शानदार Camera वाह

दोस्तों motorola edge 50 fusion स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 2 कैमरा का सेटअप दिया है जिसमे main camera 50MP का है और साथ में 13MP का ultrawide दिया है और साथ में sony का न्य LYT700 सेंसर इस्तेमाल किया गया है ये स्मार्टफोन फोटो खीचने में सबका बाप है। इसमें स्मार्टफोन में आप तीनो कैमरा से 4K 30FPS की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

क्यों दस्तों है न कमाल का ये स्मार्टफोन जो 25000 तक के फ़ोन्स की छुट्टी कर चूका है और मई भी इसी स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर रहा हु।

इसका Processor और UI

motorola edge 50 fusion में 7s Gen 2 प्रोसेसर लगा है जो की डेली लाइफ और गेमिंग और multimedia के लिए एक तगड़ा प्रोसेसर है इसमें आप अगर BGMI खेलते हैं तो आपको सsmaooth से लेकर FHD+ तक 60fps में गेमिंग देखने मिल जाएगए जो की कमाल की गेमिंग करता है।

अब बात करते हैं इसके UI यानि user interface की तो इसमें motorola ने एक अपना hello moto ui से इस स्मार्टफोन को ऑपरेट करता है। जो की स्टॉक एंड्राइड की तरह ही काम करता है। और इसमें आपको अच्छी customisation और नई features भी देखने मिलते हैं।

motorola edge 50 fusion price

motorola edge 50 fusion के अन्य featues

१. इसकी बैटरी 5000 mah की है जो की लगातार फ़ोन इस्तेमाल करने पर भी 7 से 7:30 घंटे आराम से निकाल देती है। और साथ में 68 वाट का फैट चार्जर है जो की 45 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।

२. इसमें आपको ip 68 की रेटिंग भी मिलती है मतलब अगर आपका स्मार्टफोन पानी में भी गिर जाए तो फोन खराब नहीं होगा।

३. इसमें आपको curve display देखने को मिलता है।

motorola edge 50 fusion Price in India वो भी सिर्फ ₹20999

इंडिया में motorola edge 50 fusion की कीमत टॉप मोडल की 24999 है और बेस मॉडल की 22999 है। और अब ये स्मार्टफोन आपको सभी ऑफर और icici card लगा कर flipcart पर सिर्फ 20999 में मिल रहा है। जो की एक डैम पैस वसूल बात है। तो अभी जाओ और इस स्मार्टफोन को खरीद लो।

ऐसी ही नयी जानकारियों के लिए आप हमारे चैनल के साथ जुड़ सकते हैं जिससे आपको हर खबर सबसे पहले मिल जायेगी।

Leave a Comment