
Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने डिजाइनर अनामिका खन्ना के लिए एक इवेंट में रैंप वॉक किया था। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में बला सी खूबसूरत नजर आ रही थीं। दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले ही सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली। जिसे लेकर सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने खुलकर तो कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन वो सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां करती रहती हैं।
Samantha Ruth Prabhu ने शेयर किया पोस्ट

हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा क्रिप्टिक नोट शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप, दोस्ती और प्यार में कुर्बानी का जिक्र किया है। एक्ट्रेस ने लिखा है – ‘बहुत से लोग दोस्ती और रिश्तों को रेसिप्रोकल मानते हैं और मैं भी इससे सहमत हूं। आप देते हैं तो मैं देती हूं।’
प्यार एक कुर्बानी है – Samantha Ruth Prabhu

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा – ‘लेकिन पिछले कुछ सालों में मैंने सीखा है कि कभी-कभी प्यार आपको तब भी देने के लिए मजबूर करता है, जब दूसरा शख्स बदले में कुछ देने की हालत में नहीं होता। ये तब तक चलता है जब तक आप वापस देने के काबिल नहीं हो जाते और इसके उलट, प्यार एक कुर्बानी है। भले ही बैलेंस एक मौसम के लिए बिगड़ जाए। मैं उन लोगों का आभारी हूं जो तब भी देते रहे, जब मेरे पास वापस देने के लिए कुछ नहीं था।’
शादी के चार साल बाद टूटा था नागा और सामंथा का रिश्ता

बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने लव मैरिज की थी। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और दोनों ने शादी के चार साल बाद 2021 में तलाक ले लिया। इसके बाद नागा चैतन्य का नाम शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ जोड़ा जाने लगा। कहा जा रहा था कि नागा और सामंथा का रिश्ता टूटने की वजह शोभिता ही हैं। जिसके बाद नागा ने 8 अगस्त 2024 को शोभिता संग सगाई कर तमाम अफवाहों को सच साबित कर दिया।